Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

धर्म-कर्म: भगवान नेमीनाथ का गर्भ कल्याणक मनाया

1 min read
Listen to this article


हरिद्वार। कनखल स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर कनखल में आयोजित भगवान श्री नेमीनाथ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को भगवान का गर्भ कल्याणक मनाया गया। जिसमें मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन शास्त्री (सरल जी) ने प्रातः जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक शांति धारा, यामण्डल विधान, वास्तुविधान व हवन पूजा तथा नव निर्मित मन्दिर में शिखर शुद्धि, बेदी शुद्धि व मन्दिर शुद्धि, सौधर्म इन्द्र,कुबेर इन्द्र व अन्य इन्द्रो द्वारा कराई। सांयकाल श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में पण्डाल में मंगल आरती, मंगलाचरण तथा परम पूज्य मरसलगंज गौरव,प्रतिमा योग साधक अकलीकर अक्षुण्ण परम्पराचार्य श्री108आचार्य सौभाग्यसागर महाराज व एवं स्थविर संत 108सुरत्नसागर महाराज द्वारा मंगल प्रवचन हुए। जिसमें आचार्य ने समाज के लोगो को सत्य अहिंसा व त्याग के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। क्षुल्लक श्री 105समर्पण सागर महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि आज भगवान का गर्भकल्याणक है। सभी माताओं को अपने गर्भ के समय शास्त्र स्वाध्याय, भगवान का ध्यान तथा अच्छी बातों का स्मरण करना चाहिए। जिससे होने वाली संतान सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने वाली होती है। रात्रि कार्यक्रम में भगवान नेमीनाथ के पिता समुद्र विजय का दरबार तथा भगवान की माता शिवा देवी का अष्टकुमारियों द्वारा श्रृंगार किया गया। माता शिवा देवी के गर्भ में भगवान के आने पर माता द्वारा 16स्वपन के दर्शन का मंचन सौरभ जैन तथा विक्की एण्ड पार्टी बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रदर्शित किया गया। इस दौरान आयोजन के संयोजक वकील चन्द जैन,मुख्य संयोजक बालेश चन्द जैन,महामंत्री आदेश कुमार जैन एडवोकेट,अध्यक्ष अजय कुमार जैन,संयोजक विजय कुमार जैन,अंकित जैन,हन्नी जैन, सतीश कुमार जैन,नितेश जैन,रवि जैन,संदीप जैन,जेसी जैन,पियूष जैन,सागर जैन,रूचिन जैन ,बाबूराम,अर्चना जैन,रितू जैन,प्रियंका जैन,पूजा जैन,रीना जैन,अलका जैन,मनीषा जैन,शशी जैन,गरीमा जैन,पारूल जैन,रिचा जैन आदि सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *