Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

ताजा खबर गांवों के विकास के लिये जागरूकता बहुत आवश्यक है-डॉ.कल्पना सैनी

1 min read
Listen to this article



सांसद ने आदर्श गांव में विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक


हरिद्वार। राज्यसभा सांसद डॉ0 कल्पना सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को उनके द्वारा चयनित सांसद आदर्श गांव दल्लावाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ0 कल्पना सैनी सांसद को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं-जननी सुरक्षा योजना, किलकारी योजना, आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि इधर दल्लावाला गांव के 206 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। इस पर डॉ0 कल्पना सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहां चिकित्सालय में 24 घण्टे प्रसव चिकित्सा की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि इसके लिये सभी औचारिकतायें पूर्ण कर ली गयी हैं, शीघ्र यह सुविधा यहां 24 घण्टे उपलब्ध होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में डॉ0 कल्पना सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके अलावा यहां की जितने भी अन्य सड़कों की मरम्मत होनी है, उनका टीम द्वारा चिह्नांकन कर एक प्रस्ताव देना सुनिश्चित करें ताकि उनकी भी मरम्मत सम्बन्धित मदों के अन्तर्गत की जा सके। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में जो भी पानी की पाइप लाइंन बिछाई जानी है,उसे यथाशीघ्र बिछाना सुनिश्चित करें ताकि सड़कों के निर्माण,मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस क्षेत्र की सिंचाई की योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा नहरों,गुलों की सफाई करने के निर्देश दिये। डॉ0 कल्पना सैनी ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस क्षेत्र में विद्युत की अधिक से अधिक आपूर्ति करनाा सुनिश्चि करें। उन्होंने उरेडा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव के लिये सोलर लाइट की व्यवस्था करें। इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिये प्रस्ताव भेजा गया है। इस मौके पर डॉ0 कल्पना सैनी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का वितरण करने के साथ ही अन्नप्रासन, गोदभराई,नन्दागौरा योजना के तहत अनेकों लाभार्थियों को लाभान्वित किया। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत दो बालिकाओं को हाईस्कूल व इण्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उनके उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कार वितरित किये,समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन के प्रपत्र सौंपने के साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 20हजार की आर्थिक सहायता के चेक भेंट किये। सांसद ने इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि गांवों के विकास के लिये जागरूकता बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस में मिलकर इस क्षेत्र का विकास करना है, जिसके लिये आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है तथा इस क्षेत्र में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा ताकि यह आदर्श गांव बनकर सभी का प्रेरणा स्रोत बनेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बैठक में दल्ला वाला गांव को राज्यसभा सांसद द्वारा अंगीकृत करके, इसके विकास के लिये जो भी कदम उठाये हैं,उसके लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिये जो भी योजनायें स्वीकृत हुई हैं, उन्हें हमें धरातल पर उतारना है,जो हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ताकि इसे स्टार गांव के रूप में सामने ला सकें, जिसके लिये क्षेत्रवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी। इस अवसर पर पी0डी0 के0एन0 तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला समाज कलयाण अधिकारी टी0आर0 मलेठा,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा,महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता,डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सीएस गंगवार,युवा कल्याण कल्याण अधिकारी पी0के0 पाण्डेय,उरेडा से विमल किशोर बमराड़ा,डीएसओ,एसीएमओ,सहायक निदेशक मत्स्य, विद्युत,ग्राम प्रधान दल्लावाला सहित सम्बन्धित पदाधिकारी, अधिकारी तथा जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *