Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

01जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर 18वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता नाम दर्ज करायें

1 min read
Listen to this article


हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट मे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 01जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मंें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एल0 शाह ने राजनैतिक दलों को जानकारी देते हुये बताया कि 01जनवरी 2024की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावलियों का विगत 27 अक्टूबर 2023 को आलेख्य का प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुये बैठक में अवगत कराया कि जनपद के 1713मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ तैनात हैं एवं 181 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं तथा आगामी 09 दिसम्बर 2023 तक बी.एल.ओं द्वारा मतदेय स्थलों पर दावेध्आपत्तिया प्रपत्र 6,7,8 आदि प्राप्त किये जायेंगे। श्री शाह ने बैठक में राजनैतिक दलों को यह भी जानकारी दी कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी 4 से 5 नवम्बर 2023 तथा 25से 26 नवम्बर 2023 तक विशेष तिथि मे बी.एल.ओ के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बी.एल.ए दावे आपत्तियां प्रपत्र 6,7,8 आदि प्राप्त करेगें। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं पुनरीक्षण के दृष्टिगत जनपद की 11विधान सभाओं के 1713मतदेय स्थलों पर बी.एल.ए तैनात कर बी.एल.ए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि आलेख्य प्रकाशन पर जनपद की 11 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 1434102 है। उन्होंने यह भी बताया कि 01 जनवरी 2024 को 18वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता एवं जिन अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची मे अकिंत नही हैं वे प्रपत्र 6 भरकर,मतदाता की मृत्यु शादी होने पर प्रपत्र 7 एवं यदि मतदाता का नाम व पता शुद्व कराना है, तो प्रपत्र 8 भरकर क्षेत्र के बी.एल.ओ के पास आगामी 09 दिसम्बर 2023 तक जमा करा सकते हैं तथा ये सभी प्रकार के प्रपत्र मतदेय स्थल पर तैनात बी.एल.ओ तहसील कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार आगामी 5 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष बसपा अनिल चौधरी,जिला सचिव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (मार्क्स.) आर0पी0 जखमोला,जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *