Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

प्रवास कार्यक्रम के तहत सांसद ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं संग बैठक में दिए निर्देश

1 min read
Listen to this article

मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ने, छोटी-छोटी वीडियो बनाकर करे कार्य-डॉ निशंक

हरिद्वार। वेलकम फार्म हाउस मिस्सरपुर में विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा चलाए जा रहे प्रवास कार्यक्रम के निमित्त सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु बूथ स्तर पर करणीय कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आवाहन किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो से परिचय कर पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओ से अवगत होकर जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर नए सदस्य बनाने एवं बूथ पर पार्टी द्वारा अनिवार्य कार्यक्रम करने को कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ने,बूथ स्तर पर लाभार्थियों की छोटी-छोटी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए कहा उन्होंने कहा बूथ का कार्यकर्ता पार्टी की रीड है। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है,यह सब कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संभव हो पाया है। हम सभी को प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से सुनना है। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने संगठन के पदाधिकारी से पिछले दिनों दिए गए कार्यक्रमों की समीक्षा कर आगामी कार्यक्रमों की चर्चा कर सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों को गंभीरता से करने को कहापूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हम सब राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता हैं हम सब का उद्देश्य भारत मां की जय जयकार करना ही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है जिस कारण हम अपने आप को गोर्बान्वित महसूस कर रहे हैं। हम सबको संगठन के द्वारा दिए गए कार्य को गंभीरता से करते हुए आगे बढ़ना होगा। इस दौरान जिला महामंत्री आशु चौधरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान,नकली राम सैनी,मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव,जितेंद्र सैनी,सीमा चौहान,जगपाल सैनी,जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल,अंकित कश्यप,दर्शना सिंह,बृजमोहन पोखरियाल,अरविंद कुमार,प्रदीप चौहान,पंकज चौधरी,ऋषिपाल राठौर,तेजपाल चौहान,सुरेंद्र रावत,रोशनी भट्ट,शर्मिला बगवाड़ी,गुड्डी कश्यप, सुचिता ध्यानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *